Monday, January 13सही समय पर सच्ची खबर...

UP: कॉमेडियन के साथ कांड, मुंबई से शो के लिए बुलाकर अपहरण-फिरौती लेकर सड़क पर छोड़ा

Meerut: comedian Suneel Pal kidnapped

समरनीति न्यूज, लखनऊ:  मुंबई के मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल के साथ बड़ा कांड हो गया। शो कराने के नाम पर 2 दिसंबर को बदमाशों ने उन्हें मुंबई से बुलाया। फिर उनका अपहरण कर लिया। 24 घंटे मेरठ में बंधक बनाकर रखा। 8 लाख की फिरौती लेकर सड़क पर छोड़ दिया। अपहरणकर्ताओं ने बड़े ही शातिराना अंदाज में फिरौती की रकम वसूली। कैश न लेकर दो ज्वैलर्स के खातों में हस्तांतरित कराई। बदले में ज्वैलरी खरीदी।

शो के लिए मुंबई से बुलाया, फिर मेरठ में बनाया बंधक

जानकारी के अनुसार मुंबई के सांताक्रुज थाना पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है। बताया जाता है कि कॉमेडियन सुनील पाल को दो दिसंबर की रात हरिद्वार में इवेंट में प्रस्तुति देने को आमंत्रित किया गया। वह 2 दिसंबर को मुंबई से दिल्ली फ्लाइट से पहुंचे। आरोप है कि शो कराने वाले 5-6 आरोपी दिल्ली से कार से

फिरौती केश में न लेकर अपहरणकर्ताओं ने खरीदे जेवर

लेकर चले। फिर मेरठ के पास से उन्हें बंधक बना लिया। इतना ही नहीं अपहरणकर्ता उन्हें कार से लेकर मेरठ पहुंचे। काॅमेडियन की आंखों पर पट्टी बांधे रहे, जिससे कुछ देख न पाएं। फिर एक घर में रखकर दोस्तों को फोन कराए और

ऑनलाइन करीब 8 लाख रुपए सुनील पाल के खाते में मंगवा लिए। फिर अपहरणकर्ताओं ने मेरठ के दो ज्वेलर्स से लगभग 8 लाख के जेवर खरीदे। दोनों दुकानों से सुनील पाल के नाम से आभूषण खरीदे गए। उन्हीं के आधार कार्ड और पैन कार्ड भी

हाइवे पर छोड़कर फरार, CCTV खंगाल रही पुलिस

लगाए। इतना ही नहीं ज्वैलर्स को सुनील पाल के मोबाइल से ही ऑनलाइन रकम भी ट्रांसफर करा दी। इसके बाद कामेडियन सुनील को मेरठ की सड़क पर छोड़कर बदमाश फरार हो गए। फिलहाल पुलिस के

दिल्ली में 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को भेजा गया घर वापस

पास दो ज्वेलर्स की दुकानों से ही खरीदारी की सूचना है। पुलिस मामले में 2 दिसंबर की रात से 3 दिसंबर की रात तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। उधर, मेरठ एसएसपी विपिन ताडा का कहना है कि कॉमेडियन सुनील पाल के साथ घटना की जानकारी मिली है, लेकिन कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी। हालांकि, पुलिस सूत्रों का कहना है कि मुंबई पुलिस जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: Video: झांसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के इंजन पर कूदा युवक, धू-धूकर जला