समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा शहर में एक महिला से मेडिकल कालेज के पीछे गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल, महिला अपने बच्चे को दवाई दिलाने अतर्रा चुंगी के पास एक डाक्टर के पास गई थीं। वहां से लौटते समय उनके पति के दोस्त ने लेकर पहले शराब पिलाई। फिर दोस्तों के साथ गैंगरेप किया। महिला की माने तो उनके पति के दोस्त ने उन्हें भरोसे में लेकर पहले कोल्ड ड्रिंक पिलाई। उसमें नशीला पदार्थ था। इसके बाद आरोपी ने मे़डिकल कालेज के पीछे ले जाकर दो अन्य साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप किया। महिला का आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी ने उसे पीटा। उसके नाजुक अंगों पर लात भी मारी।
3 के खिलाफ मुकदमा, 1 आरोपी गिरफ्तार
किसी तरह वहां से बचकर घर पहुंची पीड़ित महिला ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखाया है। कोतवाली प्रभारी अनूप दुबे का कहना है कि पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार शहर से सटे एक गांव की रहने वाली 22 साल की एक महिला 21 मई की शाम बच्चे को दवा दिलाने गई थीं। वह अतर्रा चुंगी के पास
वाराणसी में मंत्री रामकेश निषाद PMModi के समर्थन में दिन-रात कर रहे पदयात्रा और सभाएं
डाॅक्टर से दवाई दिलाकर लौट ही रही थीं कि तभी रास्ते में उनके पति का दोस्त तिंदवारा का रहने वाला शिवाकांत उन्हें मिला। उसने घर छोड़ने की बात कहते हुए बाइक पर बैठा लिया। फिर कोल्डड्रिंक पिलाने की बात कहकर उसमें मिलाकर उन्हें नशीला पदार्थ पिला दिया।
मेडिकल कालेज के पीछे वारदात को दिया अंजाम
वहां से दोनों को लगभग बेहोशी की हालत में बांदा मेडिकल कालेज के पीछे सुनसान जगह पर ले गया। वहां दो अन्य साथियों को बुलाया और शराब लाकर तीनों ने पी। फिर महिला को भी जबरन पिलाई। महिला का कहना है कि उसके बच्चे को भी पिला दी। बाद में तीनों ने महिला से सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया।
Breaking : बांदा में दर्दनाक हादसे, बाइक सवार चाचा-भतीजे समेत तीन की मौत
महिला का कहना है कि उसने जब विरोध किया तो उसे बुरी तरह से पीटा गया। साथ ही महिला के नाजुक अंगों पर लातें मारीं। महिला की हालत बिगड़ने पर गांव के पास छोड़कर आरोपी फरार हो गया। परिवार के लोग महिला को लेकर पुलिस के पास पहुंचे। कोतवाली प्रभारी श्री दुबे ने बताया कि शिवाकांत उर्फ शिवा, विनोद राजपूत व ह्देश राजपूत के विरुद्ध गैंगरेप का मुकदमा लिखा गया है। पुलिस ने पीड़िता का डाक्टरी परीक्षण कराया है। वहीं मुख्य आरोपी शिवाकांत को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर जांच के दौरान शराब की तीन बोतले और चार गिलास मिले हैं। पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें : Banda : 27 साल की गुड़िया की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या का आरोप