
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कुछ जिलों में प्री मानसून बरसात हो रही है। मौसम विभाग की माने तो आज मंगलवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा। मगर बुधवार से प्रदेश में भारी बरसात की संभावना है। मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।
18-19 जून को भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों में बारिश के साथ 40 से 50 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के भी आसार हैं। गरज-चमक के साथ वज्रपात का भी अनुमान है। मौसम विभाग ने 18 और 19 जून को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में बारिश-वज्रपात का अलर्ट
मौसम विभाग ने गोंडा, बलरामपुर, सोनभद्र, चंदौली, देवरिया, मिर्जापुर, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, श्रावस्ती, बहराइच, गोरखपुर और बस्ती के लिए वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ें: UP : महिला इंस्पेक्टर सिमरनजीत कौर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, निठारी कांड में हुई थी बर्खास्त
ये भी पढ़ें: फेमस महिला इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी उर्फ कंचन की कार में मिली डेड बाॅडी-छानबीन में जुटी पुलिस..
Breaking: महोबा में भीषण हादसा, पांच लोगों की मौत-तीन गंभीर, CM Yogi ने शोक जताया
