Saturday, July 12सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में एनकाउंटर: उम्रकैद वाले बदमाश को पड़ी पुलिस की गोली-3 और गिरफ्तार, पढ़े खबर..

Encounter in Banda: Criminal with life imprisonment was shot by police

समरनीति न्यूज, बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में आज पुलिस ने उम्रकैद की सजा पा चुके कुख्यात बदमाश समेत एनकाउंटर में जहरखुरानी गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। कुख्यात बदमाश को पैर में पुलिस की गोली भी लगी है। इस कार्रवाई में थाना कोतवाली देहात के प्रभारी अनूप दुबे और और एसओजी प्रभारी कृष्ण देव त्रिपाठी टीम के साथ शामिल रहे।

नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर ई-रिक्शा लूटने का है पूरा गैंग

Encounter in Banda: Criminal with life imprisonment was shot by police

जानकारी के अनुसार, गश्त के दौरान पुलिस को चहितारा गांव के पास जंगल की ओर से एक ई-रिक्शा पर संदिग्ध लोग आते दिखाई दिए। पुलिस को देख भागने लगे, तीन लोगों को पुलिस ने

ये भी पढ़ें: यूपी में बड़ा हादसा, एंबुलेंस-पिकअप की टक्कर में 5 लोगों की मौत 

घेरकर पकड़ लिया। उन्होंने ई-रिक्शा चोरी की बात कबूल की। बताया कि उनका एक अन्य बदमाश साथी थोड़ी दूरी पर एक और चोरी का रिक्शा लेकर खड़ा है।

उम्रकैद की सजा मिलने के बाद जमानत पर बाहर था बाहर

पुलिस ने जब चौथे साथी को पकड़ने का प्रयास किया, तो उसने गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। बताते हैं कि ये सभी बदमाश रात में सवारी बनकर ई-रिक्शा में

ये भी पढ़ें: Breaking: महोबा में भीषण हादसा, पांच लोगों की मौत-तीन गंभीर, CM Yogi ने शोक जताया

बैठते थे। फिर चालकों को कोल्ड ड्रिंक या नशे की कोई चीज पिलाकर बेहोश कर देते थे। बाद में रिक्शा लेकर भाग निकलते थे। बदमाशों पर जिले में कई मुकदमें दर्ज हैं।

बदमाशों के कब्जे से दो ई-रिक्शा और काफी सामान बरामद

उनके कब्जे से चोरी के दो ई-रिक्शा, बैटरी, तमंचा-कारतूस व कैश आदि बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अखिलेश सिंह, रिंकू सिंह और राकेश सिंह निवासीगण पिस्टा (बिसंडा), उमेश वर्मा निवासी मूसानगर (अतर्रा) के रूप में हुई है। बताते हैं कि अखिलेश कुख्यात अपराधी है। वह हत्या के मामले में आजीवन कारागार की सजा पा चुका है। इस समय जमानत पर छूटा हुआ था।

ये भी पढ़ें: UP: बारिश ने ठंडे किए गर्मी की तेवर, कल से भारी बरसात की संभावना-इन जिलों के लिए अलर्ट.. 

Banda में इन अधिकारियों का कटेगा वेतन…DM की मीटिंग से थे गोल