Saturday, July 12सही समय पर सच्ची खबर...

UP: बीएड प्रवेश परीक्षा-2025 में सूरज पटेल ने किया टाॅप और शिबा प्रवीण सेकेंड टाॅपर

B.Ed Entrance Exam-2025 Result Declared-Suraj Patel Topped

समरनीति न्यूज, लखनऊ: राजधानी लखनऊ में मंगलवार को उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2025 (बीएड प्रवेश परीक्षा) का रिजल्ट
घोषित हो गया है। रिजल्ट की घोषणा प्रेसवार्ता में डॉक्टर राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में की गई। बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी विश्वविद्यालय के कुलपति मुकेश पांडेय, शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय तथा शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने रिजल्ट घोषित किया।

B.ed प्रवेश परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित

बताया है कि अबकी बार बीएड प्रवेश परीक्षा-2025 में मिर्जापुर के सूरज पटेल ने टाॅप किया है। वहीं भदोही की शिबा प्रवीण सेकेंड टाॅपर रही हैं। इसी तरह जौनपुर की शिवांगी यादव तीसरे स्थान पर रहीं।

टाॅप-10 में शामिल रहे इन जगहों के परीक्षार्थी

इसी क्रम में मऊ (घोसी) के प्रमोद यादव ने चौथी, अररिया (बिहार) के युगेश प्रसाद साहा ने पांचवी, शाहजहांपुर के रमेश कुमार शर्मा ने छठी, मेरठ के रविंदर त्यागी ने सातवीं, उन्नाव के विवेक शुक्ला ने आठवीं, अलीगढ़ के अंजनी मिश्रा ने नौंवी और वाराणसी के रामलोचन पटेल ने 10वीं रैंक हासिल की है। बताते चलें कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से यह परीक्षा 1 जून को प्रदेश के 69 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित कराई गई थी।

ये भी पढ़ें: NEET-2025 टाॅपर बने महेश केसवानी, यूपी में मुक्तेश तन्मय टाॅपर  

ये भी पढ़ें: CBSE 10th Topper: ग्रेटर नोएडा के आरव मल्होत्रा बने इंडिया टाॅपर, खुशी से झूमा परिवार 

NEET-2025 टाॅपर बने महेश केसवानी, यूपी में मुक्तेश तन्मय टाॅपर