Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी की सीनियर IAS अपर्णा यू के पति नोएडा से गिरफ्तार, 3300 करोड़ के घोटाले का मामला

UP's senior IAS Aparna Yu's husband arrested from Noida, accused of 3300 crore scam

आशा सिंह, लखनऊ : आंध्र प्रदेश सीआईडी ने यूपी कैडर की सीनियर आईएएस अधिकारी अपर्णा यू के पति को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। उनपर 3300 करोड़ के घोटाले का आरोप है। अपर्णा यू इस समय मिशन निदेशक एनएचएम यूपी के पद पर हैं। बताते हैं कि अपर्णा के आंध्र में प्रतिनियुक्ति के दौरान यह घोटाला हुआ था।

आंध्र में प्रतिनियुक्ति के दौरान पति को दिलाया था ठेका

प्रतिनियुक्ति के समय आंध्र प्रदेश में अपर्णा ने अपने पति को 3300 करोड़ रुपए का ठेका दिलाया था। इसमें बड़ा घोटाला हुआ। मामले की जांच हुई तो महिला आईएएस के पति घोटाले में शामिल मिले। बताया जा रहा है कि अपर्णा आंध्र में स्किल डेवलपमेंट में तैनात रहीं थीं।

ये भी पढ़ें : वाराणसी में PM Modi के भोजपुरी अंदाज ने सबका मनमोहा, बोले- ‘आप सब लोगन के हमार प्रणाम बा’  

कहा जा रहा है कि अपर्णा के पति ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे ठेका ले लिया था। इस 3300 करोड़ के घोटाले में उनके पति की संलिप्तता मिली है। प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद अपर्णा को एमडी यूपीपीसीएल बनाया गया था। वहां भी अपर्णा यू पर पेंशन घोटाले की सीबीआई चल जारी है।

19 साल की लड़की को नाबालिग लड़के से रेप के मामले में 10 साल की सजा

ये भी पढ़ें : 19 साल की लड़की को नाबालिग लड़के से रेप के मामले में 10 साल की सजा