Saturday, September 13सही समय पर सच्ची खबर...

मुख्यमंत्री योगी से मिलीं उन्नाव जिपं अध्यक्षा शकुन सिंह, विकास कार्यों पर चर्चा

Unnao District Panchayat President Smt ShakunSingh met CM Yogi

समरनीति न्यूज, लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उन्नाव की जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमति शकुन सिंह ने लखनऊ में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्नाव जिले के विकास कार्यों, खासकर जिला पंचायत के कार्यों को लेकर चर्चा हुई।

जिपं अध्यक्षा श्रीमति शकुन सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी जी का मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ। साथ ही जिला पंचायत की योजनाओं को किस तरह से और बेहतर ढंग क्रियांवित किया जाए। इसे विषय पर भी चर्चाएं हुईं। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा के बेटे भाजपा नेता शशांक सिंह (सनी) भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: UP: सीएम योगी बोले-आजमगढ़ अब आतंक नहीं, अदम्य साहस का गढ़, लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण..

ये भी पढ़ें: Lucknow: 800 तरह के आम…CM Yogi ने आम महोत्सव 2025 का किया शुभारंभ 

Axiom 4: अंतरिक्ष के लिए लखनऊ के शुभांशु समेत 4 यात्रियों ने भरी उड़ान..भावुक हुए माता-पिता

Lucknow: यूपी कैबिनेट का खास फैसला, JPNIC का संचालन LDA को-कुल 30 प्रस्तावों को मंजूरी 

‘वो ओपी राजभर नहीं, OP रातभर..’, अखिलेश यादव का सुभासपा अध्यक्ष पर बड़ा बयान