Saturday, July 12सही समय पर सच्ची खबर...

‘वो ओपी राजभर नहीं, OP रातभर..’, अखिलेश यादव का सुभासपा अध्यक्ष पर बड़ा बयान

Akhilesh yadav said he is not OP Rajbhar, he is OP Raatbhar

मनोज सिंह शुमाली, लखनऊ: अखिलेश यादव ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर को लेकर बड़ा बयान दिया है। सपा मुखिया अखिलेश ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर का नाम OP रातभर है, वो रात में गठबंधन बदलने के लिए सोचते रहते हैं।

सपा मुखिया ने कहा, अबकी बार मथुरा और गोरखपुर का नंबर

दरअसल, सपा मुखिया अखिलेश लखनऊ में प्रेसवार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि “अयोध्या और प्रयागराज में बीजेपी लोकसभा चुनाव हारी थी और बनारस में हारते-हारते बची है। कहा कि अब अगला नंबर मथुरा और गोरखपुर में

आरोप लगाया कि उन्हीं स्कूलों को मर्ज कर रहे जहां वोट नहीं..

चुनाव हारने का है। बीजेपी के लोग किसी के सगे नहीं हैं। यूपी में स्कूल मर्ज वाले मामले में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्होंने वही स्कूल मर्ज करने के लिए चयनित किए हैं, जिनमें बीजेपी हारती है। कहा यह केवल पढ़ाई की साजिश नहीं, बल्कि वोट कैसे डालने जाओगे यह साजिश है।

ये भी पढ़ें: ‘सरकार के दोनों डबल इंजन ईंधन के जुगाड़ में…’, अखिलेश यादव का BJP पर तीखा हमला

‘सरकार के दोनों डबल इंजन ईंधन के जुगाड़ में…’, अखिलेश यादव का BJP पर तीखा हमला

पूरे यूपी में आज और कल बारिश, सीतापुर-बागपत समेत इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

क्या क्रिकेटर रिंकू सिंह बन सकेंगे BSA? फिलहाल यह पेंच है फंसा..

अयोध्या पहुंचे भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली-पत्नी के साथ किए रामलला के दर्शन

गूगल की इस एक गलती से पूरी दुनिया में प्रमोट हुई भारतीय क्रिकेट टीम, विदेशों में चमके विराट कोहली..

बाॅलीवुड से बुरी खबर, अभिनेता मुकुल देव का दिल्ली में निधन