Saturday, July 12सही समय पर सच्ची खबर...

‘सरकार के दोनों डबल इंजन ईंधन के जुगाड़ में…’, अखिलेश यादव का BJP पर तीखा हमला

both-double-engines-of-up-government-are-busy-arranging-fuel-akhilesh-yadavs-said

मनोज सिंह शुमाली, लखनऊ: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आज रविवार को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस की और बीजेपी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यूपी की डबल इंजन सरकार के दोनों इंजन ईंधन के जुगाड़ में लगे हैं। बोले कि सरकार डबल इंजन की बातें करती है, लेकिन सच यह है कि दोनों ही डबल इंजन इस समय ईंधन के जुगाड़ में लगे हुए हैं।

बोले-सरकार की गलत नीतियों से व्यापारी वर्ग बुरी तरह परेशान

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण व्यापारी वर्ग काफी परेशान है। एक साल में 35 हजार से ज्यादा MSMEs बंद हो गई हैं। सिर्फ बिचौलियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। सरकार का पूरा सिस्टम जीएसटी के पुराने और झूठे नोटिसों के जरिए सेटलमेंट के काम में जुटा हुआ है।

आरोप लगाया कि ED के नोटिस दिलाकर चंदा वसूली की जा रही

यह भी आरोप लगाया कि ईडी और जीएसटी के नोटिस देकर चंदा वसूला जा रहा है। अखिलेश यादव ने कहा कि आने वाले समय में समाजवादी सरकार व्यापारियों के लिए सरल नीतियां बनाकर उन्हें अफसरशाही से सुरक्षा दिलाएगी। सपा मुखिया बोले कि सरकार अबतक प्रदेश के टाॅप-20 माफियाओं की सूची जारी नहीं कर पाई है। कम से कम टाॅप-10 की सूची जारी कर दे। पता चल जाएगा कि असली माफिया कौन है।

ये भी पढ़ें: UP: यादव कथावाचकों का सिर मुंडवाया, नाक रगड़वाई, भड़के अखिलेश यादव ने दी आंदोलन की चेतावनी

UP: सीएम योगी बोले-आजमगढ़ अब आतंक नहीं, अदम्य साहस का गढ़, लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण..

Politics : दोपहर तक AAP के नेता, शाम को BJP उम्मीदवार, डाॅक्टर ने सुबह दिया इस्तीफा-शाम को कैंडिडेट..

UP: यादव कथावाचकों का सिर मुंडवाया, नाक रगड़वाई, भड़के अखिलेश यादव ने दी आंदोलन की चेतावनी

Lucknow: मर्यादा भूला सपा मीडिया सेल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर भद्दी टिप्पणी-FIR दर्ज

यूपी की बड़ी खबर: अखिलेश यादव ने 3 बागी विधायकों को सपा से निकाला..

UP Politics : कांग्रेस की ‘मोहब्बत-ए-आजम’ को झटका, अजय राय से नहीं मिले आजम, ठीकरा योगी सरकार पर