Saturday, July 12सही समय पर सच्ची खबर...

क्या क्रिकेटर रिंकू सिंह बन सकेंगे BSA? फिलहाल यह पेंच है फंसा..

Will cricketer Rinku Singh be able to become BSA?

समरनीति न्यूज, लखनऊ: यूपी सरकार ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रिंकू सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) बनाने का फैसला लिया है। फिलहाल यह इतनी आसान बात नहीं लग रही है। जहां तक नियमों को लेकर देखा जाए तो इस पद के लिए पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) होना अनिवार्य है। वहीं क्रिकेटर रिंकू अभी हाई स्कूल तक पढ़ें हैं।

पढ़ाई के लिए मिलती है 7 साल की छूट

हालांकि, बीएसए बनने के नियमों में खिलाड़ियों को थोड़ी छूट दी जाती है। खिलाड़ियों को पढ़ाई पूरी करने के लिए 7 साल का समय देने का प्राविधान है। मगर रिंकू के मामले में अगर वह

ये भी पढ़ें: UP: फाॅरेस्ट क्लब में यूट्यूबर लड़की से दुष्कर्म, रील बनाने साथ गए ब्लाॅगर ने की दरिंदगी

पढ़ाई शुरू करते हैं तो उन्हें पोस्ट ग्रेजुएट होने पर 8 साल लग जाएंगे। यानी छूट का समय भी पर्याप्त नहीं होगा। ऐसे में उनके बीएसए बनने में पेंच फंसता दिखाई दे रहा है। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि शिक्षा विभाग में कोई और नौकरी रिंकू को दी जा सकती है।

ये भी पढ़ें: UP: कुछ देर पहले एनकाउंटर, डीएम के ड्राइवर की बेटी के हत्यारे के साथ मुठभेड़, पढ़ें पूरी खबर..

Lucknow: क्रिकेटर रिंकू सिंह को योगी सरकार देने जा रही इस विभाग में नौकरी

क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की सगाई-अखिलेश यादव समेत कई हस्तियां पहुंचीं

अयोध्या पहुंचे भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली-पत्नी के साथ किए रामलला के दर्शन

UP: कुछ देर पहले एनकाउंटर, डीएम के ड्राइवर की बेटी के हत्यारे के साथ मुठभेड़, पढ़ें पूरी खबर..

‘गंदी बात’ फेम Abha Paul ने शेयर की सबसे बोल्ड Photos, मचा हड़कंप