मनोरंजन डेस्क : गंदी बात फेम एक्ट्रेस आभा पाल (Abha Paul) हमेशा ही अपनी बोल्ड फोटोज को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं।
अबकी बार आभा ने अपनी सबसे बोल्ड फोटोज शेयर करके तहलका मचा दिया है।
सोशल मीडिया पर उनकी ये फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं।
अपने काम से ज्यादा बोल्ड इमेज के लिए पहचानी जाने वाली आभा की बोल्डनेस के चर्चे खूब हो रहे हैं।
आभा ने अबकी बार ब्लैक रिवीलिंग आउटफिट और बिकिनी पहनकर इंटरनेट का तापमान बढ़ाती हुई नजर आई हैं।
आभा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपना नया बोल्ड फोटो शूट शेयर किया है।
उनके ये बोल्ड लेटेस्ट फोटोज इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
इन फोटोज में वह ब्लैक कलर की थाई हाई स्लिट ड्रेस पहने हुए हैं।
ड्रेस के वन साइड कट को प्लांट करती हुईं आभा इसमें काफी आकर्षक और बोल्ड दिख रही हैं।
उनके इस बोल्ड अंदाज से फैंस भी काफी हैरान रह गए हैं।
आभा अपनी टोंड बाडी को जमकर प्लांट कर रही हैं।
गंदा बात फेम इस एक्ट्रेस का नया बोल्ड लुक फैंक को खूब भा रहा है।
आपको बता दें कि आभा पाल बालाजी टेली फिल्म्स की सबसे बोल्ड फिल्म में काम कर चुकी हैं।
विवादित रहीं xxx वेब सीरीज में अपनी बोल्डनेस से फैंस को घायल कर चुकी हैं।
इतना ही नहीं कई बार तो यूजर्स उनको न्यूज स्टार तक से कंपेयर कर डालते हैं।
ये भी पढ़ें : Birthday Special : बेहद बोल्ड हैं Actress प्रज्ञा जायसवाल, पहचान की नहीं मोहताज