समरनीति न्यूज, अयोध्या: Virat Kohli Anushka Sharma भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली आज रविवार को अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ अयोध्या पहुंचे। वहां दोनों ने रामलला और बजरंग बली के दर्शन किए। हालांकि, इस दौरान दोनों ने मीडियाकर्मियों से दूरी बनाए रखी। सुरक्षा के काफी सख्त इंतजाम रहे। पुलिस बल तैनात रहा।
सेल्फी को उतावले दिखे प्रशंसक
वहीं दूसरी ओर प्रशंसक कोहली के साथ सेल्फी लेने के लिए उतावले दिखाई दिए। मगर सुरक्षा कारणों से पुलिस ने दूर ही रोक दिया। दरअसल, हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले विराट सुबह लगभग 9 बजे पत्नी अनुष्का के साथ रामनगरी पहुंचे।
ट्रस्ट प्रतिनिधि ने किया स्वागत
ट्रस्ट के प्रतिनिधि ने दोनों का मंदिर परिसर में स्वागत किया। रामलला का विशेष प्रसाद भेंट किया। दोनों ने लगभग 5 मिनट मंदिर प्रांगण में खड़े होकर रामजन्मभूमि परिसर को निहारा। दोनों कड़ी सुरक्षा में हनुमानगढ़ी पहुंचे। बजरंगबली का दर्शन पूजन किया। उन्हें प्रसाद भेंट किया गया। सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: गूगल की इस एक गलती से पूरी दुनिया में प्रमोट हुई भारतीय क्रिकेट टीम, विदेशों में चमके विराट कोहली..
ये भी पढ़ें: IPL 2025 स्थगित होते ही आने लगे मेजबानी के ऑफर