समरनीति न्यूज, डेस्क: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए आईपीएल 2025 (IPL 2025) को स्थगित कर दिया गया है। क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच तनाव कम होने पर उन्हें शेष रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। उधर, खबरें आ रही हैं कि इन आयोजनों की मेजबानी के लिए ऑफर आने लगे हैं।
भारत-पाक तनाव के बीच सुरक्षा कारणों से स्थगित हुआ है IPL 2025
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से बड़ी खबर है। बताते हैं कि ईसीबी ने बीसीसीआई से संपर्क करते हुए आईपीएल के शेष मुकाबले इंग्लैंड में कराने का ऑफर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वान ने भी आईपीएल के 18वें सीजन पर बड़ा बयान दिया है।
ये भी पढ़ें: गूगल की इस एक गलती से पूरी दुनिया में प्रमोट हुई भारतीय क्रिकेट टीम, विदेशों में चमके विराट कोहली..
उन्होंने आईपीएल के शेष मुकाबले इंग्लैंड में कराने का सुझाव दिया है। बताते चलें कि आईपीएल 2025 के 57 मुकाबले पूरे हो चुके हैं। 58वां मुकाबला 8 मई को धर्मशाला में हो रहा था। मगर भारत-पाक तनाव को देखते हुए इसे सुरक्षा कारणों से स्थगित कर दिया गया। बताते हैं कि 12 मुकाबले अभी खेले जाने शेष हैं।
ये भी पढ़ें: भारत-पाक युद्ध: यूपी के इन जिलों में डाॅक्टरों की छुट्टियां रद्द
भारत-पाक युद्ध: यूपी के इन जिलों में डाॅक्टरों की छुट्टियां रद्द