मनोज सिंह शुमाली, लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला सामने आया है। कैबिनेट ने प्रस्ताव पास करते हुए जेपीएनआईसी के संचालन की जिम्मेदारी लखनऊ विकास प्राधिकरण को दे दी है। लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट मीटिंग में कुल 30 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है।
नए लिंक एक्सप्रेसवे को भी मिली मंजूरी
जानकारी के अनुसार, एक नए लिंक एक्सप्रेसवे को मंजूरी मिली है। यह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा। इसके अलावा अब जेपीएनआईसी का संचालन एलडीए द्वारा किया जाएगा। इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।
कैबिनेट में इन प्रमुख प्रस्तावों को मिली मंजूरी
- बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलमेंट अथॉरिटी एरिया रेगुलेशन-2025 को मंजूरी मिली।
- उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन का होगा गठन, प्रस्ताव को मंजूरी।
- उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण भवन निर्माण और विकास उपविधियों तथा आदर्श जोनिंग रेगुलेशंस-2025 को लागू होगा।
- गाजियाबाद के मोदीनगर में डॉ. के एन मोदी विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी।
- उत्तर प्रदेश उच्चतर न्यायिक सेवा नियमावली 1975 में संशोधन के प्रस्ताव को भी मंजूरी।
- उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान के कार्मिकों की सेवानिवृत्ति आयु 58 वर्ष से बढ़ाकर अब 60 वर्ष होगी। इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।
ये भी पढ़ें: लखनऊ : JPNIC पर गरमाई यूपी की सियासत, अखिलेश यादव ने बीच सड़क पर दी श्रद्धांजलि
लखनऊ : JPNIC पर गरमाई यूपी की सियासत, अखिलेश यादव ने बीच सड़क पर दी श्रद्धांजलि
यूपी में IPS अफसरों के तबादले, गोरखपुर के ADG बने मुथा अशोक जैन