Saturday, July 12सही समय पर सच्ची खबर...

UP: रेलवे की लापरवाही से बालक की मौत,चौराहे पर शव रखकर परिजनों का जाम-हंगामा

In Banda child died dueto railway negligence

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में रेलवे विभाग की लापरवाही से एक 12 साल के बालक की मौत हो गई। घटनाक्रम शहर के परशुराम तालाब के पास रेलवे लाइन के किनारे अंडर ब्रिज के पास हुआ। लोगों का कहना है कि वहां रेलवे विभाग द्वारा बिना सुरक्षा उपायों के निर्माण कार्य कराया जा रहा था।

In Banda child died dueto railway negligence

जानकारी के अनुसार, बालक आशीष उर्फ छोटू अंडरपास से गुजर रहा था। इसी बीच उसके ऊपर निर्माणाधीन पिलर का एक स्लिपर गिर गया। लोगों ने परिजनों को सूचना दी। परिवार के लोग उसे लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचे। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

In Banda child died dueto railway negligence

बताते चलें कि परशुराम तालाब का उक्त मार्ग दिनभर भीड़-भाड़ वाला रहता है। ऐसे में बिना सुरक्षा संकेतक और इंतजाम के रेलवे का निर्माण जानलेवा बना है। इस लापरवाही ने आखिरकार बच्चे की जान ले ली।

In Banda child died dueto railway negligence

लोगों का कहना है कि रेलवे डबल लाइन के निर्माण कार्य में न तो सुरक्षा उपकरणों का उपयोग हो रहा है। न ही मार्ग बंद किया गया है। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने बच्चे के शव को महाराणा प्रताप चौक पर रखकर विरोध-प्रदर्शन किया। सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केल और सीओ सिटी ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को शांत किया। इसके बाद जाम खुल सका।

ये भी पढ़ें: बांदा में पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मारकर लूटने का आरोप-पुलिस बोली मारपीट

ये भी पढ़ें: बांदा में शिक्षकों ने सदर विधायक को सौंपा ज्ञापन-स्कूल मर्जर का विरोध  

सेक्स रैकेट का खुलासा, मकान मालकिन निकली संचालक-चार महिलाएं और एक पुरुष गिरफ्तार

बांदा में शिक्षकों ने सदर विधायक को सौंपा ज्ञापन-स्कूल मर्जर का विरोध

Lucknow: ग्राम विकास अधिकारी बनने के लिए ट्रिपल-C कोर्स अनिवार्य-नई नियमावली जारी

यूपी: 3 सगे भाई-बहनों का एक साथ पुलिस में चयन, परिवार ही नहीं गांव भी खुश

महाकुंभ पहुंचीं बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता, मंत्री नंदी ने किया वेलकम..देखें Photos..

विनेश फोगाट : 3 जीत, 100 ग्राम के लिए अयोग्य और फिर सन्यास का ऐलान…48 घंटे में तेजी से बदला घटनाक्रम