समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने देर रात बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। 11 जिलों के डीएम को बदलते हुए कुल 33 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। तबादलों के क्रम में आईएएस शिशिर सिंह की जगह अब विशाल सिंह को नया सूचना निदेशक बना दिया गया है।
वाराणसी-झांसी और महोबा के DM भी बदले
तबादला सूची के अनुसार, वाराणसी, महोबा, झांसी, बरेली हापुड़, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, गाजीपुर, कुशीनगर, संतकबीरनगर और भदोही के जिलाधिकारियों को बदल दिया गया है। वाराणसी के मंडलायुक्त को भी हटा दिया गया है।
इसी तरह एल वेंकटेश्वरलू से प्रमुख सचिव परिवहन और अध्यक्ष यूपी परिवहन निगम का प्रभार हटाते हुए जिम्मेदारी बदली गई है।
वहीं आर्यका अखौरी डीएम गाजीपुर से विशेष सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग बना दी गई हैं। इसी तरह अविनाश कुमार डीएम झांसी से गाजीपुर स्थानांतरित कर दिए गए हैं। मृदुल चौधरी डीएम महोबा से डीएम झांसी बना दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: बिजनौर: पिता के सामने ही दरिंदे ने सरेराह भावना को मारी गोली, 10 दिन बाद थी शादी
बिजनौर: पिता के सामने ही दरिंदे ने सरेराह भावना को मारी गोली, 10 दिन बाद थी शादी