
बांदा में स्कूली बच्चों के लिए खतरा बनती ओवरलोडिंग पर पुलिस-आरटीओ विभाग की निष्क्रियता
समरनीति न्यूज, बांदा: कोतवाली पुलिस और आरटीओ विभाग की निष्क्रियता के चलते बांदा में स्कूली बच्चों के लिए ओवरलोडिंग बड़ा खतरा बनती जा रही है। जेल रोड समेत अन्य प्रमुख सड़कों पर बालू और गिट्टी लदे ओवरलोड ट्रैक्टर सुबह 6 बजे से अनियंत्रित रफ्तार में दौड़ते हैं। ज्यादा कमाई के चक्कर में ट्रैक्टर चालकों का रफ्तार पर नियंत्रण नहीं रहता।
जिला कारागार में पुलिस चौकी, फिर भी..
ऐसे सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है। सुबह के समय इस रोड पर पैदल, रिक्शा और वैन से स्कूल जाने वाले बच्चों की संख्या खूब रहती है।
ये भी पढ़ें: बांदा : MP के खनन माफिया के आगे नतमस्तक अधिकारी, अवैध खनन-ओवरलोडिंग बेलगाम
चौंकाने वाली बात यह है कि जिला कारागार पुलिस चौकी के इंचार्ज और यातायात पुलिस या फिर आरटीओ विभाग के अधिकारी इन ट्रैक्टरों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। ऐसे में इन विभागों के अधिकारियो...