
यूपी में बेहद दर्दनाक हादसा, उन्नाव में करंट से चार भाई-बहनों की मौत, घर पर अकेले थे मासूम..
समरनीति न्यूज, उन्नाव : उत्तर प्रदेश के उन्नाव में रविवार को एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। उन्नाव के बारासगवर क्षेत्र के लालमन खेड़ा गांव में पंखे का करंट लगने से 4 मासूम भाई-बहनों की मौत हो गई। बताते हैं कि घटना के समय चारों घर पर अकेले थे और पंखा गिरने से यह हादसा हुआ। बच्चों के माता-पिता खेतों पर फसल काटने गए थे।
उन्नाव में हुई घटना
जानकारी के अनुसार लालमन खेड़ा गांव के रहने वाले किसान वीरेंद्र पासी अपनी पत्नी के साथ खेत में धान की फसल काटने निकले थे। घर में उनके बच्चों में मयंक (9), बेटी हिमांशी (8), हिमांशु (6) और मांशी (4) अकेले ही मौजूद थे। बताते हैं कि
https://samarneetinews.com/lucknow-inspectors-murder-wifes-conspiracy-and-brother-in-law-shot-both-arrested/
देर शाम दंपती अपने खेतों से घर लौटे। माता-पिता ने देखा कि चारों बच्चे एक-दूसरे पर पड़े हैं। उनके ऊपर पंखा (टेबल ...