
वाराणसी में मंत्री रामकेश निषाद PMModi के समर्थन में दिन-रात कर रहे पदयात्रा और सभाएं
सुभाष शुक्ला, लखनऊ : यूपी में अब अंतिम सांतवें चरण का चुनाव ही बचा है। सातवां चरण काफी महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इस आखिरी चरण में वाराणसी में भी मतदान होगा। वाराणसी से पीएम मोदी प्रत्याशी हैं। ऐसे में यूपी के मंत्री रामकेश निषाद भी वाराणसी में चु्नावी प्रचार की कमान संभाले हुए हैं। मंत्री रामकेश लगातार काशी की गलियों और क्षेत्रों में घूम-घूमकर पीएम मोदी के समर्थन में पदयात्रा करते हुए जनसंपर्क-जनसभाएं कर रहे हैं।
साथ ही पीएम मोदी को रिकार्ड मतों से जिताने की अपील कर रहे हैं। बीते 24 घंटे के भीतर यूपी के जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री रामकेश ने वाराणसी-77 के विधानसभा क्षेत्र वाराणसी दक्षिण के राजघाट, भंईसासुर में जनसंपर्क किया।
ये भी पढ़ें : यूपी की पिंक रिक्शा चालक आरती को लंदन में अवार्ड, पढ़िए ! पूरी खबर..
साथ ही नमोघाट में चुनावी बैठकें और जनसभाएं भी कीं। वह लोगों को बता रह...