
UP: मिल्कीपुर में भाजपा की बड़ी जीत, 61,639 वोटों से जीते चंद्रभानु
समरनीति न्यूज, लखनऊ: मिल्कीपुर उप चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत हुई है। भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने सपा के अजीत प्रसाद को 61,639 वोटों से हराया है। मतगणना के 30वें अंतिम राउंड की गिनती के बाद भाजपा प्रत्याशी को 1 लाख 45 हजार 893 वोट मिले।
सीएम योगी बोले, जनता की जीत
वहीं सपा प्रत्याशी को 84 हजार 254 वोट मिले। इस तरह भाजपा प्रत्याशी ने 61 हजार 639 मतों से बड़ी जीत दर्ज कराई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस जीत पर खुशी जताई। साथ ही कहा कि यह जीत जनता के विश्वास की जीत है।
ये भी पढ़ें: BJP4UP: जिला अध्यक्षों की सूची आ रही जल्द, इसलिए हुई देरी..
https://samarneetinews.com/bjp4up-way-is-clear-for-list-of-district-presidents-it-willbe-released-soon/
...