Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: मिलिए बांदा के नए बीएसए अव्यक्त राम तिवारी से

मिलिए बांदा के नए बीएसए अव्यक्त राम तिवारी से..

मिलिए बांदा के नए बीएसए अव्यक्त राम तिवारी से..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
मनोज सिंह शुमाली, बांदा : समस्याविहीन शिक्षक और स्कूलों में बच्चों की सौ फीसदी अटैंडेंस, यही मेरी प्राथमिकता रहेगी। ये बातें बांदा के नवागत बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी (पीईएस) ने कहीं। लगभग 10 दिन पहले उन्होंने बांदा के नवागत बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर ज्वाइन किया है। युवा होने के साथ-साथ श्री तिवारी में कुछ अच्छा करने की इच्छा शक्ति उन्हें दूसरे अधिकारियों से अलग दिखाती है। 'समरनीति न्यूज' ने उनसे बातचीत कर उनसे भविष्य की प्राथमिकताएं जानी। इससे पहले बहराइच में थे कार्यरत मूलरूप से प्रयागराज के रहने वाले बीएएस अव्यक्त राम इससे पहले बहराइच में बेसिक शिक्षा अधिकारी थे। तबादला होने पर बांदा में ज्वाइन किया है। ये भी पढ़ें : बांदा : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का गुरु वंदन कार्यक्रम, जिला कमेटी का विस्तार भी बीएसए श्री तिवारी ने कहा कि बांदा में काफी-कुछ करने का मौका उ...