Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: बांदा में हावी एमपी के बालू माफियाओं का सिंडीकेट

बांदा में हावी मध्य प्रदेश के माफियाओं का सिंडीकेट…सैंकड़ों ओवरलोड ट्रकों की एंट्री और साड़ी खदान..

बांदा में हावी मध्य प्रदेश के माफियाओं का सिंडीकेट…सैंकड़ों ओवरलोड ट्रकों की एंट्री और साड़ी खदान..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में मध्य प्रदेश के बालू माफियाओं का सिंडीकेट गहरी जड़े जमा चुका है। प्रशासन की सख्ती के बावजूद मध्य प्रदेश से बांदा के रास्ते खनन के सैकड़ों ओवरलोड ट्रकों की एंट्री जारी है। बस थोड़ा रास्ता और समय बदलकर गाड़ियों को निकाला जा रहा है। दरअसल, मध्य प्रदेश के ओवरलोडिंग सिंडीकेट के गुर्गे बांदा के विभागों में इतनी गहरी पैठ बना चुके हैं कि इनपर कार्रवाई आसान बात नहीं। RTO-खनिज विभाग में इन माफियाओं का चलता सिक्का आरटीओ-खनिज विभाग के दफ्तरों में एमपी के माफियाओं के गुर्गों के नाम खूब चर्चा में हैं। सूत्रों की माने तो एमपी के माफियाओं का सिंडीकेट इस कदर हावी है कि हर विभाग में पैठ जमाए हैं। अब बांदा की खदानों में भी एमपी के माफियाओं की एंट्री एमपी के ओवरलोड ट्रकों की कीमत यूपी की सड़कें टूटकर, बिखरकर चुका रही हैं। इसके बावजूद संबंधित अधिकारी कार्रवाई नहीं कर ...