
Banda: जन्माष्टमी पर पुलिस लाइन में कार्यक्रमों की रही धूम
समरनीति न्यूज, बांदा: पुलिस लाइन व जिले के समस्त थानों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। मंदिरों में भगवान कृष्ण और मां राधा रानी की विधि-विधान से पूजा हुई। फिर प्रसाद भी वितरित हुआ। इसके साथ ही पुलिस लाइन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रही।
पुलिस लाइन में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। डीआईजी राजेश एस. एसपी पलाश बंसल, एएसपी शिवराज, एएसपी मेविस टक तथा सीओ पीयूष पांडे समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर बाल कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक नृत्य, गायन प्रस्तुत किया गया। भजन संध्या में गायकों द्वारा भक्ति गीत सुनाए गए। बाल कलाकारों की प्रस्तुति ने सभी का मनमोह लिया।
श्रीकृष्ण के जन्म के साथ ही मंदिर परिसर नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैय्या लाल की, के जयकारे से गूंज उठा। आरती के उपरांत प्रसाद वितरण हुआ। कार्यक्रम में पुलिसकर्म...