
Banda: लव अफेयर में बाधा बने धर्मेंद्र को नाबालिग ने लगाया था ठिकाने-पुलिस का खुलासा
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में बंद कमरे में हुई युवक की हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा है। बताते हैं कि कि नाबालिक ने अपने लव अफेयर में बाधा बनने के कारण युवक की हत्या की थी। युवक का शव उसके घर में पड़ा मिला था। उसके सिर, प्राइवेट पार्ट समेत शरीर के बाकी हिस्सों पर धारदार हथियारे से प्रहार के निशान मिले थे।
सिर-प्राइवेट पार्ट पर वार कर ली थी जान
बांदा के चिल्ला थाना क्षेत्र में डिघवट गांव में बीती 22 जून की रात धर्मेंद्र निषाद (25) की घर में सोते समय धारदार हथियार से नृशंस ढंग से हत्या कर दी गई थी। इतना ही नहीं हत्यारे ने धर्मेंद्र के सिर और प्राइवेट पार्ट पर धारदार हथियार से प्रहार किए थे।
खुलासे को SP ने लगाई थीं चार टीमें
एसपी पलाश बंसल ने मामले के खुलासे के लिए चार पुलिस टीमें लगाई थीं। पुलिस ने एक नाबालिग हत्यारोपी को पकड़ा है। उसने पुलिस को बताया कि...