बांदा में दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस ने बाइक को रौंदा-एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर
समरनीति न्यूज, बांदा: बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टक्कर मारते हुए रौंद दिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं बाइक पर पीछे बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना से परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है।
दूसरे घायल की हालत गंभीर
जानकारी के अनुसार, अतर्रा थाना क्षेत्र के शुलकथोक के अरविंद कुमार का बेटा 20 वर्षीय शिवम कपड़े की दुकान में काम करते थे। शुक्रवार रात दुकान मालिक कालीचरन के घर वह बरहौ संस्कार में शामिल होने गए थे। बताते हैं कि रात में ही अपने दोस्त सोनू (19) के साथ बाइक से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही
ये भी पढ़ें: UP: बांदा में फेयरवेल नहीं तो सड़कों पर छात्रों ने की स्टंटबाजी, हूटर बजाकर दौड़ाईं कारें-पुलिस..
रोडबेज बस ने बाइक ...







