Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: कानपुर में 4 छात्र-छात्राओं और चालक की हादसे में मौत

कानपुर : 5 परिवारों को कभी न भरने वाले जख्म दे गया दिल दहलाने वाला यह हादसा, 4 छात्र-छात्राओं और..

कानपुर : 5 परिवारों को कभी न भरने वाले जख्म दे गया दिल दहलाने वाला यह हादसा, 4 छात्र-छात्राओं और..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
वंदना श्रीवास्तव, कानपुर : कानपुर में भौंती एलिवेटेड हाइवे पर हुए दिल दहलाने वाला हादसा पांच परिवारों को कभी न भरने वाला जख्म दे गया। हादसे में किसी ने होनहार बेटी खो दी तो किसी के घर का इकलौती चिराग बुझ गया। माता-पिता ने जो सपने देखे थे एक ही पल में बिखर गए। रोते-बिलखते परिजनों की चीखें शवगृह तक गूंजती रहीं। दो ट्रकों के बीच चिपक गई थी कार हादसे में जान गंवाने वाली आयुषी के पिता रमाशंकर पटेल हमीरपुर में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात हैं। परिवार में मां समता के अलावा एक भाई आयुष हैं। परिवार सनिगवां में रहता है। बताते हैं कि छात्रा आयुषी कंप्यूटर साइंस फर्स्ट ईयर की छात्रा थीं। परिवार के होनहार थे चारों छात्र-छात्राएं छात्र प्रतीक के पिता राजेश सिंह गढ़ी पाली स्थित उदय भारती इंटर कालेज के प्रबंधक हैं। उनकी मां माया देवी गृहणी हैं। परिवार में दो बहनें साक्षी (27) और शिखा (25) है...