
प्रख्यात गायिका मालिनी अवस्थी ने अतुल सुभाष के लिए उठाई आवाज, बोलीं-‘यह Video देखने के लिए कलेजा चाहिए’
समरनीति न्यूज, ब्यूरो (लखनऊ): पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर बंगलूरू में 34 वर्षीय आईटी पेशेवर अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला पूरे देश में चर्चा में है। सोशल मीडिया पर लोग अपनी-अपनी राय रख रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं। इसी बीच अतुल सुभाष के लिए प्रख्यात गायिका मालिनी अवस्थी ने भी आवाज उठाई है।
पत्नी की प्रताड़ना से तंग इंजीनियर अतुल की सुसाइड का मामला
दरअसल, गायिका मालिनी अवस्थी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि खुदकुशी करने वाले अतुल सुभाष के वीडियो संदेश को देखने के लिए भी कलेजा चाहिए। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि 'रोम-रोम हिलाने वाला वीडियो है यह! #अतुलसुभाष चला गया! क्या व्यवस्था में कोई बदलाव होने की उम्मीद है? जिस समाज में
https://samarneetinews.com/painful-reason-for-my-death-is-my-wife-there-is-money-in-jeans-to-perform-last-rites-in-bareilly/
विवाह सौ...