
बांदा : मामा के घर जा रहे युवक की हादसे में मौत, 4 महीने पहले हुई थी शादी
समरनीति न्यूज, बांदा : बाइक से मामा के घर जा रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा बांदा के गिरवां थाना क्षेत्र में बड़ोखर गांव के पास हुआ। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक युवक मध्य प्रदेश के पन्ना क्षेत्र का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार पन्ना के पिस्टा गांव के चुन्नू साहू के बेटे राहुल (24) बाइक से मामा रामबहोरी के घर जा रहे थे। उनके मामा बांदा के शंभूनगर में रहते हैं।
बड़ोखरखुर्द गांव के पास हादसा
बताते हैं कि रास्ते में बड़ोखर बुजुर्ग के पास सामने से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी। वाहन का पहिया उनके ऊपर से निकल गया। मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास के ग्रामीणों ने (पढ़ना जारी रखें..)
https://samarneetinews.com/youth-dies-due-to-electric-shock-in-banda-3/
पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृत...