Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Youth dies and four injured after car of Mahakumbh devotees of Agra collides with dumper in Banda

Banda: आगरा के महाकुंभ श्रद्धालुओं की कार खड़े डंपर से टकराई, युवक की मौत, मां-बहन समेत 4 घायल

Banda: आगरा के महाकुंभ श्रद्धालुओं की कार खड़े डंपर से टकराई, युवक की मौत, मां-बहन समेत 4 घायल

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: महाकुंभ से आगरा लौट रहे श्रद्धालुओं की कार बांदा में खड़े डंपर में टकरा गई। इससे एक युवक की मौत हो गई। उनकी मां और बहन समेत 4 लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। बांदा के बबेरू क्षेत्र में हादसा जानकारी के अनुसार, आगरा के नाई मंडी डागरा चौराई के रहने वाले प्रियांशु (25) अपनी मां नीलम वर्मा (45), बहन रिया (21) और पड़ोसी विवेक (15) व घरेलू नौकर गौरव माहौर (23) के साथ प्रयागराज महाकुंभ गए थे। शनिवार को वे सभी कार से वापस घर लौट रहे थे। बताते हैं कि सोमवार सुबह लगभग 7 बजे बबेरू कोतवाली के हरदौली-बंशीपुर गांव के बीच कार सड़क किनारे खड़े डंपर में जा घुसी। बताते हैं कि प्रियांशु की मौके पर ही मौत हो गई। घायल अस्पताल में भर्ती कार में सवार उनकी मां, बहन, पड़ोसी और नौकर बुरी तरह से घायल हो गए। मौके पर पहुंची...