Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: wife’s saree

बांदा में दो सुसाइड्स : इटावा से घर लौटे नारायण ने पत्नी की साड़ी से लगाई फांसी, आदर्श ने भी दी जान

बांदा में दो सुसाइड्स : इटावा से घर लौटे नारायण ने पत्नी की साड़ी से लगाई फांसी, आदर्श ने भी दी जान

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बीते 24 घंटे के भीतर बांदा में दो लोगों ने फांसी लगाकर सुसाइडस कर लीं। इटावा से घर आये युवक ने अज्ञात कारणों से पत्नी की साड़ी से फांसी लगा ली। पत्नी ने शव लटकता देखा तो चीख पड़ी। परिवार में कोहराम मच गया। आत्महत्या की वजह बहुत स्पष्ट नहीं है। वहीं दूसरी ओर एक अन्य युवक ने भी फांसी लगाकर जान दे दी। बताते हैं कि वह शराब पीकर उत्पात मचा रहा था। मना करने पर जान दे दी। घर पर आकर बोले, 25 हजार रुपए डूब गए और फिर.. जानकारी के अनुसार पैलानी थाना क्षेत्र के साड़ी गांव के मजरा अमानडेरा के नारायण निषाद (45) इटावा में काम करते थे। परिजनों का कहना है कि वहां एक कंपनी में उन्होंने 25 हजार रुपए जमा किए थे। कंपनी के अधिकारी नारायण से 3 आदमी और https://samarneetinews.com/20-thousand-reward-on-pappu-mla-in-banda-injured-in-fatal-attack-dies/ जोड़ने की बात कहा करते थे। यह को...