
विजय माल्या बोला, बैंकों का कर्जा तो चुकाऊंगा लेकिन ब्याज नहीं दूंगा..
समरनीति न्यूज, डेस्कः बैंकों से हजारों करोड़ों का कर्ज लेकर देश से भागा विजय माल्या ने बैंकर्स की नाक में दम कर रखा है। हाल ही में माल्या ने ट्वीट करते हुए कहा है कि वह कोई अपराधी नहीं है बल्कि उसे मीडिया ने नेताओं ने अपराधी साबित कर दिया है। उसने ट्विट कर कहा है कि वह सभी बैंकों का कर्ज चुकाने को तैयार है लेकिन ब्याज नहीं देगा। माल्या के इस ट्विट ने एक बार फिर बैंकों की नींद उड़ा दी है।
बोला, नेताओं और मीडिया ने बना दिया अपराधी
इतना ही नहीं विदेश में बैठे माल्या ने कहा कि इसके लिए उसने कर्नाटक हाईकोर्ट में अपील भी की है। किंगफियर एयरलाइंस जैसी कंपनी के मालिक माल्या ने कहा है कि वह अपराधी नहीं है। उसे भारत में अपराधी माना जा रहा है। बताते चलें कि इससे पहले भी माल्या मीडिया और नेताओं पर खुद की छवि खराब करने का आरोप लगाता रहा है।
ये भी पढ़ेंः आस्ट्रेलिया में अपनी नंगी बाहो...