Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: viciouswomen

बांदा शहर में शिक्षिका से 20 हजार की टप्पेबाजी, ई-रिक्शा में शातिर महिलाएं..

बांदा शहर में शिक्षिका से 20 हजार की टप्पेबाजी, ई-रिक्शा में शातिर महिलाएं..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में एक शिक्षिका से दो शातिर महिलाओं ने ई-रिक्शा में 20 हजार रुपए की टप्पेबाजी कर ली। घटना उस समय हुई जब शिक्षिका बैंक जा रही थीं। पीड़िता ने शहर कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार शहर के गायत्री नगर की रहने वाली पुष्पा राजन राजकीय इंटर कालेज में ऊर्दू शिक्षिका हैं। ई-रिक्शा में सवार महिलाओं पर शक वह बुधवार दोपहर गूलरनाका स्थित बैंक में 20 हजार जमा करने जा रही थीं। वह ई-रिक्शा में सवार थीं। रुपए उनके पर्स में थे। उसमें दो महिलाएं भी बैठी थीं। दोनों महिलाओं ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। https://samarneetinews.com/smile-please-you-are-in-banda-but-be-careful-because-manholes-are-open/ बताते हैं कि इसी बीच महिलाओं ने उनके पर्स से रुपए गायब कर दिए। शिक्षिका ने जब बैंक पहुंचकर द...