
यूपी के मंत्री नंदी ने बांदा में वक्फ सुधार जनजागरण अभियान में कहीं ये बातें..
समरनीति न्यूज, बांदा: आज बांदा के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी यहां आयोजित वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत अल्पसंख्यक प्रबुद्धजन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। शहर के एक होटल में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। दरअसल, प्रभारी मंत्री कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
मंत्री बोले-वक्फ संपत्तियों का अब उचित उपयोग होगा
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में वक्फ विधेयक-2025 से संपत्तियों का सम्यक प्रबंधन सुनिश्चित होगा। साथ ही वक्फ संपत्तियों में पारदर्शिता भी बढ़ेगी। इनका उचित उपयोग सुनिश्चित होगा। कहा कि आज प्रदेश से गुंडे-माफियाओं के भय का माहौल खत्म हुआ है।
ये भी पढ़ें: बांदा में ओवरलोड बालू लदा ट्रक घर में घुसा, एक की मौके पर मौत-दो घायल
कुछ माफिया प्रदेश छोड़कर चले गए हैं। कुछ दूर चले गए हैं, कुछ बहुत ही दूर चले गए हैं। जहां से वापस नहीं आने वाल...