
Banda : जरा सी अनदेखी से गई जान, चालक की अपने ही ट्रैक्टर के नीचे आकर मौत
समरनीति न्यूज, बांदा : कभी-कभी छोटी सी अनदेखी जानलेवा हो जाती है। बांदा में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। एक युवक ट्रैक्टर चलाते समय उसके नीचे गिरकर कुचल गया। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। परिवार में घटना से कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बालू के ढेर पर चढ़ने से अनियंत्रित हुआ ट्रैक्टर
जानकारी के अनुसार मटौंध थाना क्षेत्र के इटवा गांव के 30 साल के लवकुश द्विवेदी ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे। बताते हैं कि रास्ते में एक जगह बालू का ढेर लगा था। लवकुश ने ट्रैक्टर निकाला तो बालू के ढेर के ऊपर पहिया चढ़ने से अनियंत्रित हो गया।
https://samarneetinews.com/rto-department-action-against-these-school-vehicles-in-banda/
चालक उसके नीचे गिर पड़ा और पहिया उसके ऊपर चढ़ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर पर बैठे मंगल सिंह के बटाईदार राममिलन ने दुर्घटना की ज...