Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: today on

Update : कल तिलक में मिली बाइक से आज शादी के दिन हादसा, होने वाले दूल्हे की मौत

Update : कल तिलक में मिली बाइक से आज शादी के दिन हादसा, होने वाले दूल्हे की मौत

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : जिले के कालिंजर में दुखद हादसा सामने आया है। गुरुवार को एक युवक का तिलक चढ़ा। उसे ससुराल से बाइक मिली। उसी बाइक से आज बारात वाले दिन युवक का हादसा हो गया। इससे उसकी मौत हो गई। परिवार में पलभर में सारी खुशियां मातम में बदल गईं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तिलक में मिली बाइक से जाते वक्त हादसा बताया जाता है कि कालिंजर थाना क्षेत्र के ग्राम नीबी अंश चुनकाई पुरवा के रहने वाले संतोष (20) पुत्र रामगोपाल की शुक्रवार को शादी होनी थी। परिवार में खुशियों का माहौल था और कुछ ही पल में इस दुख भरी खबर से मातम छा गया। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वर और वधू दोनों पक्ष के लोग बेहाल नजर आए। कालिंजर के गांव से अतर्रा जानी थी बारात बारात अतर्रा थाने के गोखिया गांव जानी थी। गुरुवार शाम को तिलक में मिली बाइक से संतोष अपने एक ...