Banda : रक्षा बंधन पर दर्द दे गए ये हादसे, कार-बाइक की टक्कर-करंट और ट्रेन से गिरकर तीन की गईं जान..
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में रक्षा बंधन का त्योहार कुछ परिवारों को गहरा दर्द दे गया। पैलानी में नदी में डूबकर हुई पांच मौतों को दर्द लोग भूले भी नहीं थे कि बीते 24 घंटे में तीन और लोगों की
जानें चली गईं। तीन अलग-अलग हादसों ने परिवारों की रक्षा बंधन त्योहार की खुशियां छीन लीं। जानकारी के अनुसार गिरवां क्षेत्र के सौंता स्योढ़ा गांव के श्याम के पुत्र रज्जू (22) बीती रात ट्रेन से घर लौट रहे थे।
ट्रेन से गिरकर गिरवां के युवक की मौत
इसी दौरान अतर्रा के दिखितवारा गांव के पास वह ट्रेन से नीचे गिर गए। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। बुरी तरह घायल हालत में उनको जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डाक्टरों ने गंभीर हालत में रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। आज दोपहर उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि रक्षा बंधन पर वह घर आ रहे थे।
अतर्रा क्षेत्र में कार-बाइक टक्कर, ...
