Tuesday, October 28सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: three bodies found

बांदाः 2 सगे भाइयों समेत पटाखा फैक्ट्री के मलबे में 3 मिले दफन, 4 हुई मृतकों की संख्या और 1 कानपुर रेफर

बांदाः 2 सगे भाइयों समेत पटाखा फैक्ट्री के मलबे में 3 मिले दफन, 4 हुई मृतकों की संख्या और 1 कानपुर रेफर

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले से एक दिल दहला देने वाली बड़ी खबर आ रही है। बिसंडा में गुरुवार देर शाम हुए धमाके में मरने वालों की संख्या पांच पहुंच गई है। पहले 1 व्यक्ति की शव मिला था जबकि दूसरा गंभीर रूप से झुलसी हुई हालत में मिला था। मौके पर उच्चाधिकारियों की देख-रेख में चलाए जा रहे इस बचाव कार्य में देर रात मलबे से तीन और शव मिलने की जानकारी आ रही है। मरने वालों में दो सगे भाई भी शामिल बताए जा रहे हैं। मृतकों की पहचान शाहरुख (18) पुत्र सुलेमान व उसके सगे भाई सलमान (16) निवासी लक्ष्मीथोक, बिसंडा, तथा रामफल (15) पुत्र देवी चरण निवासी देवी नगर, (बिसंडा) के रूप में हुई है जबकि नफीस (32) का शव पहले ही मिल गया था। झुलसी हुई हालत में शिवलखन (17) पुत्र कैसा को कानपुर रेफर कर दिया गया है। देर रात तीन और शव मलबे से निकाले गए   थाना बिसंडा कस्बे में रिहायशी इलाके में एक घर में पटाखा बनाते समय हु...