Tuesday, October 28सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: the murder of the female head constable

कानपुर में महिला हेड कांस्टेबिल को उसी के पति ने काटकर मार डाला, बेटे ने हत्यारे पिता को पकड़ा

कानपुर में महिला हेड कांस्टेबिल को उसी के पति ने काटकर मार डाला, बेटे ने हत्यारे पिता को पकड़ा

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, लखनऊ, वीडियो
समरनीति न्यूज, कानपुरः शहर के नौबस्ता थाना क्षेत्र में एक महिला हेड कांस्टेबिल की उसके पति ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। महिला हेडकास्टेबिल उन्नाव जिले में कोतवाली में तैनात थीं। पति ने हत्या की घटना को सुबह तड़के सुबह उस समय अंजाम दिया जब सुबह बेटा कमरे से बाहर किसी काम से आया। बाहर सो रहे पति ने भीतर जाकर पत्नी पर हमला कर दिया। वापस लौटे बेटे ने पिता को वहां से हटाकर और बाद में पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे जेल भेजा जा रहाहै। बेरोजगार होने के साथ था शक्की भी  बताया जाता है कि नौबस्ता थाना क्षेत्र के खाड़ेपुर इलाके में महिला हेडकांस्टेबिल शारदा भदौरिया अपने पति वीरेंद्र व दो बच्चों के साथ रहती थीं। बताते हैं कि पति वीरेंद्र बेरोजगार था और पति को ड्यूटी पर लाने ले जाने का काम करता था। ये भी पढ़ेंः बाराबंकी में थानेदार और मुंशी की प्रताड़ना...