बांदा शहर में युवक की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंक गए हत्यारे
समरनीति न्यूज, बांदाः बांदा शहर में शटरिंग का काम करने वाले एक युवक की घर से बुला ले जाकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। हत्या का आरोप उसी के साथियों पर लग रहा है। हत्या का कारण लेन-देन का विवाद बताया जा रहा है। शव को देखकर लग रहा है कि हत्या किसी धारदार हथियार से सिर पर प्रहार करके की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।बताया जाता है कि शहर के निम्निपार मुहल्ले का रहने वाला नारायण राजपूत (28) वर्ष पुत्र बच्ची लाल शटरिंग बनाने का काम करता था।
घर से बुलाकर ले गए थे दो साथी
रविवार सुबह उसके साथी विजय और प्रकाश उसे घर से बुलाकर ले गए। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। बाद में उसका शव कच्चे तालाब के पास रेल पटरी के किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला। उसके घर न लौटने पर परिवार वाले तलाश करने निकले, लेकिन कुछ पता नहीं चला। देर रात परिवार वालों को शव ...

