Monday, September 15सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Son hanged himself after an argument with mother

बांदा : मां से कहासुनी के बाद बेटे ने लगाई फांसी

बांदा : मां से कहासुनी के बाद बेटे ने लगाई फांसी

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : एक बेटे ने मां से कहासुनी के बाद फांसी लगा ली। घटना बांदा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरेह गांव की है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरेह गांव के मजरा भज्जू पुरवा के रहने वाले अशोक सिंह का बेटा प्रियांशू (18) था। https://samarneetinews.com/tired-of-sister-in-laws-dirty-activities-brother-in-law-commits-suicide/ उसने ने शनिवार शाम घर के कमरे में फांसी लगा ली। बड़े भाई जय ने उसे तलाश किया तो दूसरे मकान के कमरे में उसका शव फांसी पर लटक रहा था। परिवार के लोग उसे जीवित होने की आशा में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। https://samarneetinews.com/lovejihad-like-case-in-banda-danish-imran-irfan-who-kidnapped-student-arrested/ वहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई का बताया कि मां ने किसी बात...