
बुंदेलखंड: भगवान भरोसे बांदा जलसंस्थान: चित्रकूट में बैठकर लाखों लोगों को लग्गी से पानी पिला रहे साहब
मनोज सिंह शुमाली, बांदा: बुंदेलखंड में पेयजल संकट और घर-घर पानी पहुंचाने को लेकर सरकारें क्या कुछ नहीं कर रहीं। मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ गांव-गांव में पेयजल संकट दूर करने के सख्त निर्देश हैं। बांदा मंडल का जलसंस्थान विभाग भगवान भरोसे चल रहा है। महाप्रबंधक पद खाली है। प्रभारी जीएम/सहायक अभियंता चित्रकूट में बैठकर मंडल चला रहे हैं।
सहायक अभियंता के पास GM का चार्ज, चित्रकूट में आवास
ऐसे में जिम्मेदारी संभाल रहे सहायक अभियंता चित्रकूट में बैठकर पूरे मंडल के लोगों को 'लग्गी से पानी पिलाना' वाली कहावत चरितार्थ कर रहे हैं। यही वजह है कि बांदा से लेकर बाकी जिलों में कहीं गंदा पानी पहुंच रहा है तो कहीं समय पर पानी नहीं पहुंच रहा है। पेयजल आपूर्ति बुरी तरह लड़खड़ा हुई है।
बांदा में कई जगह गंदे पानी और पेयजल आपूर्ति की दिक्कत
दरअसल, कुछ महीने पहले बांदा जलसंस्थान के महा प्रबंधक पुरुषो...