
बांदा में शख्स की सनसनीखेज हत्या, सड़ चुकी लाश बरामद
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में एक शख्स की सनसनीखेज हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया है। शव एक कमरे में पड़ा मिला, जो इस कदर सड़क चुका था कि आम लोगों के साथ-साथ पुलिस कर्मियों का भी वहां रुकना मुश्किल हो रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कमरे का ताला तोड़कर किसी तरह बाहर निकाला। इसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हालांकि, हत्याकांड काफी रहस्यमय है। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। पुलिस का कहना है कि हर बिंदु पर गहराई से जांच की जा रही है। मृतक की पत्नी-बच्चों को भी सूचना दे दी गई है। परिवार भी जल्द ही गांव पहुंच रहा है।
पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे, जायजा लिया
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक एसएस मीणा, सीओ रोहित यादव ने भी मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी की। साथ ही थाना पुलिस को जल्द से जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं।
उलझा हुई है घटना, खुलासे म...