
नादान मुहब्बत की प्रेम परीक्षा, नदी में कूदी नाबालिग तो प्रेमी खिसका
समरनीति न्यूज, हमीरपुरः कहते हैं कि कम उम्र में प्यार अक्सर जानलेवा हो जाता है। इसका उदाहरण बुंदेलखंड के हमीरपुर जिले में देखने को मिला। जहां कोतवाली क्षेत्र के चंदुलीतीर गांव निवासी एक नाबालिग लड़की ने प्रेमी के सामने अपना प्यार साबित करने के लिये बेतवा नदी में छलांग लगा दी। गनीमत यह रही कि आसपास मौजूद मल्लाहों ने उसकी जान बचा ली।
हमीरपुर कोचिंग पढ़ने आ रही थी रास्ते में मिला प्रेमी तो प्यार जताने को लगाई छलांग
दरअसल, कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय लड़की अपने गांव से हमीरपुर कोचिंग में पढ़ने आ रही थी। बताते हैं कि इसी दौरान रास्ते में उसका प्रेमी गोली मिल गया। जो कि कानपुर का रहने वाला है। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गई। इसके बाद किशोरी ने आत्मघाती कदम उठा लिया और पास से बह रही बेतवा नदी में छलांग लगा दी।
आसपास के मल्लाहों ने समय रहते बचाया, 100 नंबर प...