
योगी और केशव के बीच फिर दिखा 36 का आंकड़ा!
मनोज सिंह शुमाली, लखनऊ : उत्तर प्रदेश भाजपा में सियासी हलचल फिलहाल थमती नजर नहीं आ रही है। एक बार फिर सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच 36 का आंकड़ा दिखाई दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को भाजपा की बैठक थी। यह बैठक सीएम योगी ने बुलाई थी। इसमें यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या शामिल नहीं हुए। जबकि वह कुछ दूर पर स्थित अपने सरकार आवास में मौजूद रहे। इतना ही नहीं इस दौरान केशव कई पूर्व और वर्तमान मंत्रियों से मुलाकात करते रहे। ऐसे में सियासी गलियारों में अटकलें और तेज हो गई हैं।
चुनाव परिणामों से दूरियां बरकरार
दरअसल, आजकल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंडलवार पार्टी और सहयोगी दलों के जनप्रतिनिधियों से मिल रहे हैं। सीएम लोकसभा चुनाव में हुई करारी हार की समीक्षा में लगे हैं। गुरुवार को मुख्यमंत्री ने मेरठ-प्रयागराज मंडल के नेताओं की बैठक बुलाई...