Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: readymade merchant

कानपुर का रेडीमेड कारोबारी परिवार समेत लापता, झांसी मिली लोकेशन..

कानपुर का रेडीमेड कारोबारी परिवार समेत लापता, झांसी मिली लोकेशन..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, कानपुरः पत्नी और बच्चों को लेकर प्रयागराज जाने को निकला रेडीमेड कारोबारी लापता हो गया है। मोबाइल भी स्विच आफ हैं। कार का भी कुछ पता नहीं चल सका है। परिजन झांसी और प्रयागराज के होटलों को छान चुके हैं, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल रहा है। आखिरी लोकेशन झांसी के चित्रा चैराहा तक मिली है। इसके बाद उनका पता नहीं चल रहा है। रेडीमेड कारोबार के परिवारीजनों का हाल बेहाल है। कारोबारी के बड़े भाई ने शीशामऊ थाने में परिवार की गुमशुदगी की रपट दर्ज कराई है। वीडियो फुटैज में पार करते दिखे चार टोल  बीती 12 जुलाई को रेडीमेड कारोबारी अमित केसरवानी (37) अपनी पत्नी लक्ष्मी (32), बेटे यश (12), आदी (3) औरबेटी माही (9) को साथ लेकर प्रयागराज जाने के लिए निकले थे। लेकिन इसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला। तीन दिन का समय गुजर गया, लेकिन न तो उनकी कार ही मिल रही है और न ही अमित और उसका परिवार ही मिल पा ...