
यूपी में पापी इमाम और पुजारी गिरफ्तार, बच्चों से करते थे गंदा काम
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में संभल पुलिस ने मस्जिद के एक पापी ईमाम को तीन मासूम भाइयों का शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मथुरा में एक पुजारी नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण में पकड़ा गया है। जानकारी के अनुसार, रामपुर जिले के टांडा में मस्जिद में दीनी तालीम हासिल करने वाले तीन मासूमों बच्चों के साथ संभल स्थित एक मस्जिद का इमाम फरहान उर्फ फैजान (निवासी टांडा) गिरफ्तार हुआ है।
संभल में मस्जिद का इमाम हुआ गिरफ्तार
आरोप है कि वह मस्जिद के ही एक कमरे में बच्चों को लेकर जाकर उनके साथ गंदा काम करता था। विरोध पर मारता-पीटता था। परेशान होकर बच्चों ने अपनी मां को जानकारी दी।
ये भी पढ़ें: अमरोहा: तेंदुए ने 6 ग्रामीणों पर किया हमला, भीड़ ने घेरकर तेंदुआ मारा-थाने पर हंगामा
इसके बाद पुलिस तक मामला पहुंचा। प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी का कहना है कि आरोपी इमाम फरहान को गिरफ्तार ...