Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: oil businessman

चित्रकूट के तेल कारोबारी के दो मासूम जुड़वा बेटों के अपहरण-हत्याकांड के मुख्य आरोपी की जेल में मौत

चित्रकूट के तेल कारोबारी के दो मासूम जुड़वा बेटों के अपहरण-हत्याकांड के मुख्य आरोपी की जेल में मौत

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, चित्रकूट, बांदा, बुंदेलखंड, लखनऊ
समरनीति न्यूज, बांदा/चित्रकूटः बीती 12 फरवरी को हुए एक बेहद दुस्साहिस दो मासूम भाईयों के अपहरण एवं हत्याकांड में लगभग 3 माह बाद चौंकाने वाला मोड़ आया है। इस वारदात के मुख्य आरोपी तथा मासूमों को ट्यूशन पढ़ाने वाले रामकेश यादव ने जेल में फांसी लगाकर जान दे दी है। यह मुख्य आरोपी राकेश सतना सेंट्रल जेल में बंद था। सूत्रों का कहना है कि सतना जेल में बैरक से बाहर अपनी लुंगी से गले में फंदा लगाकर मुख्य आरोपी ने जान दी है। घटना के बाद जेल में हड़कंप मच गया है। प्रथम दृष्टया फांसी लगाकर जान देने की बात आ रही सामने   रामकेश यादव ने चित्रकूट के आयुर्वेदिक तेल कारोबारी ब्रजेश रावत के जुड़वा बेटों प्रियांश और श्रेयांश को अपने साथियों के साथ मिलकर अगवा कर लिया था। बाद में फिरौती मांगी और पैसा लेने के बावजूद दोनों की बड़ी ही बेरहमी से हत्या करके नदी में शवों को फेंक दिया था। संबंधित खबर भी पढ़ेंः चित्र...