Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: news that shocks society

UP : समाज को झकझोरने वाली खबर, करोड़पति परिवार की दो बुजुर्ग बहनों के शव टाॅप फ्लोर के तपते कमरे में मिले

UP : समाज को झकझोरने वाली खबर, करोड़पति परिवार की दो बुजुर्ग बहनों के शव टाॅप फ्लोर के तपते कमरे में मिले

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, भारत
समरनीति न्यूज, कानपुर : कानपुर से एक दिल झकझोर देने वाली ह्रदयविदारक घटना सामने आई है। ऐसी भीषण गर्मी कि जिसमें AC भी फेल हो रहे हैं, उसमें एक करोड़पति परिवार की दो बुजुर्ग बहनों के शव घर के टाप फ्लोर पर तपते कमरे में पड़े मिले। दोनों बहनें एक जर्जर कूलर के सहारे गर्मी में जिंदगी गुजार रही थीं। वहीं नीचे ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर दो अन्य परिवार रहते हैं। दोनों में दो-दो एसी लगे हैं। ये बातें हम नहीं कह रहे, बल्कि पुलिस और फोरेंसिक टीम की जांच-पड़ताल में सामने आई हैं। घटनाक्रम कानपुर शहर के पाॅश इलाके पांडु नगर का है। कानपुर के पाश इलाके पांडुनगर का मामला जानकारी के अनुसार पांडुनगर में रहने वाले पब्लिशिंग हाउस के मालिक आलोक सिंह का बंगला है। ग्राउंड फ्लोर पर उनके भाई का परिवार रहता है। आलोक फर्स्ट फ्लोर पर परिवार के साथ रहते हैं। इसी बंगले के टाॅप फ्लोर पर एक हाॅलनुमा कम...