Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: NazulLand Bill is going to ‘destroy homes’

अखिलेश यादव बोले-‘घर उजाड़ने’ वाला है नजूल भूमि का बिल, इसे हमेशा के लिए वापस..

अखिलेश यादव बोले-‘घर उजाड़ने’ वाला है नजूल भूमि का बिल, इसे हमेशा के लिए वापस..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नजूल भूमि बिल पर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि नजूल भूमि बिल पूरी तरह से अमानवीय है। यह आम जनता के खिलाफ है और 'घरों को उजाड़ने वाला' है। इसे हमेशा के लिए वापस होना चाहिए। X एकाउंट पर लिखा यह पूरी तरह अमानवीय सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि नजूल लैंड का बिल ‘घर उजाड़ने’ वाला है। कहा कि भाजपा घर-परिवार वालों के पूरी तरह से खिलाफ है। जनता को दुख देने में भाजपाइयों को खुशी मिलती है। अखिलेश यादव ने कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है, तब से जनता रोजी-रोटी-रोजगार को परेशान है। अब भाजपाई मकान भी छीनना चाह रहे हैं। ये भी पढ़ें : लखनऊ : ED ने बाबू सिंह कुशवाहा की करोड़ों की जमीन की जब्त, भाई ने कहा-बदले की कार्रवाई  ये भी पढ़ें : अयोध्या सांसद का करीबी सपा नेता मोईन खान 12 साल की किशोरी से दुष्कर...