Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: minor from rap

बांदा में फरार नरबली और हत्या के आरोपी ने नाबालिग से रेप की वारदात को दिया अंजाम, तलाश में जुटी पुलिस

बांदा में फरार नरबली और हत्या के आरोपी ने नाबालिग से रेप की वारदात को दिया अंजाम, तलाश में जुटी पुलिस

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः झांसी में हत्या और नरबली की वारदात को अंजाम देने वाला दरिंदा बांदा के पैलानी क्षेत्र में नाम बदलकर रहता रहा। उसे गिरफ्तार करना तो दूर पुलिस को कानों-कान उसकी खबर तक नहीं हुई। शनिवार को पुलिस को उसके बारे में तब पता चला जब इस दरिंदे ने पैलानी क्षेत्र एक गांव में 12 साल की लड़की से रेप कर डाला। इतना ही नहीं वारदात को अंजाम देकर दरिंदा वहां से बचकर भाग भी गया। अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पैलानी थाना क्षेत्र में दिया वारदात को अंजाम  बताया जाता है कि पैलानी के एक गांव में बीते कई महीनों से झांसी के तालपुरा का रहने वाला बलवीर कुशवाहा पुत्र परमानंद पेंटर बनकर रह रहा था। वह खुद को गांव वालों से मध्यप्रदेश के दतिया का रहने वाला बताता था। आज शनिवार दोपहर वह एक कक्षा पांच में पढ़ने वाली 12 साल की लड़की को बहला-फुसलाकर गांव के बाहर खेत में ले गया। ये भी पढ़ेंः बां...